नमस्कार दोस्तों कैसे है क्या आप जानते है की CA का full form क्या है यदि नहीं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको CA की full form और CA कैसे बने की जानकारी देने वाला हूँ जो भी विद्यार्थी CA बनना चाहते है उनके लिए 12th के बाद CA बनने का मार्ग खुल जाता है हर वर्ष लाखो विद्याथी CA की पढाई के लिए Admission लेते है और मन लगाकर उसकी तैयारी करते है CA की जानकारी सबसे ज्यादा Commerce के Student को जरूर होती है क्योकि उन्हें CA बनने के लिए पहले 12th Commerce Subject से करनी पड़ती है लेकिन आपको इसके बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए सबसे पहले आपको CA का Full Form और इससे जुडी सभी जानकारी जानना जरुरी है
CA की Job के बहुत ही अच्छी है इसलिए Commerce से जुड़े विद्यार्थी अक्सर CA बनने की छह रखते है लेकिन कई लोगो को ये पता नहीं होता है की CA की full form क्या है और CA हिंदी भाषा में क्या कहते है इसलिए आज में इस आर्टिकल में CA क्या है और CA की full form क्या है बताने वाला हूँ
Full form of CA in Hindi CA का फुल फर्म हिंदी में क्या है ?
CA का full form है Charted Accountant CA कोर्स एक बहुत ही अच्छा course है और इस course में आपको Accounting (हिसाब किताब) के बारे में बताया जाता है इसमें CA कार्य ये होता है की वो किसी कंपनी के Accounts को देखे और उनका हिसाब किताब रखना होता है की कंपनी कितना पैसा है और कितना कहा लगा कितना profit हुआ आदि
CA (Charted Accountant) का काम कम्पनी या फर्म के accounts से जुड़े सभी कार्य जैसे- टेक्स रिटर्न करना, Balance Sheet तैयार करना और कम्पनी या फार्म के Account से जुडी फाइनेंसियल सलाह देते रहना.
CA का पूरा नाम क्या है ? CA Full Name In Hindi
CA को हिंदी भाषा में मुनीम कहा जाता है पहले के ज़माने में किसी जमींदार के सभी हिसाब किताब को देखने वाले व्यक्ति अपने जमींदार को अपने व्यापर से जुडी सलाह देना और इसे local भाषा में मुनीम कहा जाता था
क्या Commerce Stream के साथ साथ किसी भी Stream के स्टूडेंट कर सकते है CA ?
जी हाँ Commerce Stream के साथ साथ किसी भी Stream के स्टूडेंट कर सकते है CA आप 12th के बाद CA का Entrance Exam दे सकते है मगर आप यदि CA ही बनना चाहते है तो में आपको यही सलाह दूंगा की आप 12th में Commerce Stream ही ले ताकि बाद में आपको कोई परेशानी नहीं हो
CA बनने की योग्यता क्या है?
विद्यार्थी 12th उत्तीर्ण होना चाहिए किसी भी Stream में लेकिन में आपको सलाह देता हूँ की आप 12th Commerce Stream से ही करें
12th के बाद आपको एक Entrance Exam देना होगा जो की है Common Proficiency Test ( CPT. )
और इस Exam को देने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है ICAI में एवं इस Exam को clear करने के बाद CA बनने की सारी प्रक्रिया शुरू हो जाती है
तो दोस्तों आज के इस artical में आप लोग जान गये CA का full form क्या है और CA कैसे बनते है तो इसे अपने दोस्ते के साथ जरुर शेयर करें इस अपने Instagram, or facebook पर जरुर शेयर करें तो मिलते अगले नये artical में