नमस्कार दोस्तों तो आप सभी instagram तो जरूर चलाते है मे भी चलाता हूं पर किसी कारणवश आपको अपनी instagram profile delete करनी है तो आप कैसे करेंगे, यदि आपको ये नहीं पता है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर है तो मे आपको आज इस Artical के जरिए ये बताने वाला हूँ कि आप अपनी Instagram profile कैसे delete कर सकते है वो भी अपने Computer मे बहुत ही आसानी से तो चलिए देखते है
How to delete Instagram account in Computer (computer मे Instagram अकाउंट कैसे delete करें)
तो दोस्तों चलिए delete करते है instagram account. Instagram account delete करने के दो तरीके है या तो आप पहले computer मे login कर account delete कर सकते है या फिर Google search bar मे Instagram help search कर और पहले link पर click कर आगे के prosess से delete कर सकते है तो मे आपको Instagram में login करके account delete कैसे करें बताने वाला हू.
यह भी पढ़े
- Google meet kya hai?
- Oreo TV Latest App Download Kaise karen?
- Social Media App Sites Facebook, Twitter से पैसे कैसे कमाए ?
1. सबसे पहले आपको अपने Computer मे chrome मे Instagram को open करना है और login id password से login करना है जैसा कि screen shot मे दिखाया गया है
2. अब आगे Not Now पर क्लिक करना है जैसा कि screen shot मे दिखाया गया है
3. अब आपको ऊपर की तरफ मेन्यू मे एक Icon दिखाई देगा जैसा कि Image मे दिखाया गया है उस पर क्लिक करें और setting पर क्लिक करें
4. अब आपको सबसे नीचे scroll करना है और वहां आपको Instagram help का या फिर help का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा कि screen shot मे दिखाया गया है
5. अब आपको ऊपर search bar मे type करना है delete account तो आपको सबसे पहले वाले link पर क्लिक करना है जैसा कि screen shot मे दिखाया गया है
6. अब आपको इस पेज के artical मे Delete Your Account करके एक link दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसा कि screen shot मे दिखाया गया है
7. अब आपको यहा पर last मे why are you deleting your account? के सामने जो option दिया गया है वहा आपको कोई एक select करना है कि आप अपना account क्यों delete करना चाहते है जैसा कि मेने select किया है Something else तो आपको अपने अनुसार select करना है और इसके नीचे आपको अपने instagram account के password को fill कर देना है, जैसा कि screen shot मे दिखाया गया है
8. अब सबसे नीचे आपको एक Red color का Button दिखाई देगा जिस पर लिखा है Permanently delete my account पर क्लिक कर देना है
9. अब आपका account हमेशा के लिए delete हो जाएगा
हाँ तो दोस्तों आज आपने सीखा की Instagram Account कैसे delete करें तो इस Artical को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिन्हें इस Artical की जरूरत है और अपने instagram, Facebook पर भी शेयर करें!