How to Create PhonePe Account and how to active phone pe wallet : phone pe app ये एक ऐसा App है जो आपको Online payment जैसे :- Mobile Recharge, Money Transfar, Bill payment आदि Payment करने में आपकी सहायता करता है।
ये आपके Online payment को ओर भी सरल बनाता है ये एक भारतीय App है जो कि digital payment support करता है ये App आपकी Permission से आपके खाते से दूसरे phone pe user के खाते में ट्रांसफर कर देता है।
इस App में आपको wallet भी मिलता है जिसमे आप ऐड कर सकते है ये App UPI Supported है इसमें आप सीधे ही बिना ऐड मनी के Pay कर सकते है UPI भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली payment Mode है जो कि कैशलेस के लिए शुरू किया गया है और इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया गया है।
phone pe app के माध्यम से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Pay, Data Recharge, Insurance, Money Transfer ओर बहुत सी services के इस्तेमाल कर सकते है।
More Post
- बिना नंबर के Phonepe ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें
- otp Full Form,otp का full form क्या है ? जाने
- Bharat Pe App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें ?
Phonepe एकाउंट कैसे बनाएं? सबसे आसान तरीका आइडी बनाने का।
11 April 2016 को भारत सरकार द्वारा UPI को लांच किया गया था और Phone pe December 2015 में लांच हुआ था UPI के लांच होने से पहले हमें अपने खाते से वॉलेट में मनी को ऐड करना पड़ता था परंतु जब UPI लांच हुआ तो Phone pe ने अपने App में ये Feature Add किया।
उसके बाद हमे ऐड मनी करने की जरूरत नही थी, कुछ समय पहले हमें सिर्फ अपने जेब मे केश रखना पड़ता था लेकिन जब से onilne payment start हुआ तब से अपना मोबाइल एक प्रकार से wallet बन गया है जिससे जब चाहे जहा चाहे payment कर सकते है और कई दूसरे App पर भी pay कर सकते है जैसे Google pay, Paytm, BhimUpi, Bharatpe, airtel payment bank आदि।
1. Phone pe Install करें।
Phone पे को चलाने के लिए आपको पहले google play store से phone pe को install करना होगा
2. Phone पे एकाउंट ऐसे बनाएं।
अब हम देखेंगे कि कैसे फ़ोन पे एकाउंट बनाया जाता है phone pe App को ओपन करें और Register Now पर क्लिक करें ।
अब आपके सामने नया Page Create PhonePe Account खुल जायेगा इसमे आपको मांगी गई जानकारी भरनी है
- Phone Number: इसमे आपको अपना फ़ोन नंबर भरना है जो कि आपके बैंक खाते से जुड़ा (link)हुआ होना चाहिए, अब Verify पर क्लिक करें और OTP द्वारा आपका मोबाइल numbe verify हो जाएगा।
- Full Name: इसमे आपको अपना पूरा नाम भरना है ।
- Setup Phonepe Password: इसमे आपको अपने अनुसार चार अंक के डिजिट भरने है जो कि आप याद रख सके ये आपके फ़ोन पे के पासवर्ड होंगे ताकि आप जब भी लॉगिन करेंगे तो इसकी जरूरत पड़ेगी तो इसे याद रखे।
अब आप Continue पर क्लिक करें।
आप चाहे तो यहां हिंदी भाषा सेलेक्ट कर सकते है नही तो English ही रहने दे और अगर आप कोई और भाषा select करना चाहते है तो view other Languages पर क्लिक कर select कर सकते है।
अब आपको PhonePe Account बन गया है बहुत ही आसानी से अब आपके phone pe App को आपके बैंक खाते से लिंक करना है ताकि आप पेमेंट शुरू कर सके।
PhonePe App में बैंक एकाउंट कैसे जोड़े?
आप पहले ये जान ले कि जो Mobile नंबर अपने phone pe एकाउंट बनाने में दिया है वो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ जरूरी है और उस number की सिम3 आपके मोबाइल में होना जरूरी है ताकि आपकी सिम से आपका खाता वेरीफाई हो सके
1. बैंक खाता जोड़ने के लिए नीचे की तरफ मेनू में My Money पर क्लिक करें और बैंक एकाउंट पर क्लिक करें।
2. अब इस बैंक लिस्ट में से आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक को सेलेक्ट करें।
3. अब आपसे पूछा जाएगा कि कोनसी सिम से आपका खाता लिंक है यदि आपके फ़ोन में 2 सिम कार्ड लगे हुए है तो उस सिम को सेलेक्ट करेब ओर वेरीफाई पर क्लिक करें और आपका खाता फ़ोन पे से जुड़ जाएगा।
4.अब आपको छः अंको का UPI पासवर्ड बनाना होगा जो कि आपको पूछा जायेगा ।
5.अब आपको अपने खाते के ATM कार्ड के अंतिम 6 अंको को दर्ज करना है और दिनांक दर्ज करनी है और Continue पर क्लिक करें
तो इस तरह से आपका बैंक खाता आपके phone pe app से लिंक हो जाएगा बहुत ही आसानी से ओर मुझे उम्मीद है कि आपको ये बहुत ही आसानी से समझ मे आ गया होगा।
Phoneपे क्या है और ये कब लांच हुआ?
फ़ोन पे ये एक भारतीय App है और इस Application को Ecommarce Company flipkart ने लांच किया है जो कि december 2015 में लांच हुआ था और ये App भारतीयो के लिए बहुत ही अच्छा ऑनलाइन payment App बन गया और इसका बहुत ज्यादा उपयोग होने लगा।
इस App के मालिक का नाम है समीर निगम और राहुल चारि जिन्होंने 2016 में इस app के माध्यम से UPI को लोगो तक पहुचाया ओर ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दिया
इस app को भारत मे पहला upi पर आधारित app मन जाता है और इस App के वर्तमान में 100 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है और इस App में 10 से भी ज्यादा भाषाओ को शामिल किया गया है ताकि लोग इसे अपनी भाषा मे समाज सके।
इस App के माध्यम से आप mobile recharge, bil payment, dth recharge, google play card, gift cards, Insurance, Bill payment जैसी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है बिना किसी अतिरिक्त चार्जेज के ओर इसके माध्यम से आप कही पर भी money Transfar कर सकते है
बहुत से लोग इस App के माध्यम से Bus ticket, flight ticket,train ticket, Movie ticket, Food order करते है जो कि आप घर बैठे ओर कही भी किसी भी समय कर सकते है
दोस्तो एकाउंट ऐड करने के बाद आप चाहे तो आप पेमेंट अपने credit या debit कार्ड से भी कर सकते है और आप चाहे तो किसी अन्य साइट या App से आप phone pe को select कर direct pay कर सकते है अपना upi डाल कर।
दोस्तो अगर आप आप अपने खाते का balance देखना चाहते है तो Home पर जाकर ऊपर की तरफ Bank Balance पर क्लिक करे ओर upi डाल कर balance देख सकते है
PhonePe के फायदे?
दोस्तो इस Application का सबसे बड़ा फायदा ये है की इस App पर किये जब वाले सभी भुगतान पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त Charge नही लिया जाता है ये पूरी तरह से Free है और इस App पर सभी Service पर कोई चार्जेज नही लगते है।
इस एप्प में Money ट्रांसफर पर भी कोई चार्जेज नही ओर न ही Wallet में money Add करने पर चार्जेज लिए जाते है
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि इस लेख में बताए गए सभी तरीके आपको समझ मे आगये होंगे ओर आप आसानी से phone pe account create कर सकेंगे और किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए comment में पूछ सकते है और इस लेख को जरूर शेयर करें।